किडनैपिंग का नाटक रच गर्लफ्रेंड के साथ ये हरकत करते पकड़ा गया शख्स

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 08:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद के किडनैप होने की झूठी कहानी रची। 24 वर्षीय मनीष, जो पुणे में नौकरी करता था, छुट्टियों में अपने गांव आया हुआ था। जब उसे वापस पुणे लौटना था, तभी उसने गायब होने का नाटक किया। इसके बाद उसने अपने पिता को वीडियो कॉल कर रोते हुए बताया कि उसे कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है। लेकिन जब पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की तो वह अपनी गर्लफ्रेंड के पास सीधी जिले में आराम से मिला।

कैसे हुआ पूरा खुलासा?

रीवा जिले के सिरमौर तहसील में रहने वाले मनीष के परिवार ने हाल ही में गांव में भागवत कथा का आयोजन किया था। इसी में शामिल होने के लिए मनीष गांव आया था। 28 फरवरी को जब वह वापस पुणे जाने के लिए निकला, तो उसने घरवालों को फोन कर बताया कि वह सतना पहुंच गया है। लेकिन इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। जब काफी देर तक कोई संपर्क नहीं हुआ तो उसके पिता हरिवंश मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

रोते हुए किया वीडियो कॉल, कहा- 'मैं किडनैप हो गया'

मामला और गंभीर तब हो गया जब मनीष ने अपने पिता को वीडियो कॉल कर बताया कि इटारसी के पास कुछ लोगों ने उसे किडनैप कर लिया है। उसने बताया कि अपहरणकर्ता उसे जंगल में ले गए हैं और फिरौती की मांग कर रहे हैं। मनीष के पिता यह सुनकर घबरा गए और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की, मामला निकला फर्जी

मनीष के किडनैपिंग के दावे के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और साइबर सेल की मदद से उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। लेकिन लोकेशन इटारसी के जंगलों की बजाय, रीवा जिले के पास स्थित सीधी जिले की मिली। पुलिस ने जब वहां जाकर जांच की तो मनीष अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में मजे करता मिला।

पुलिस ने किया मनीष से पूछताछ

SSP अनिल सोनकर ने जानकारी दी कि मनीष से जब पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने खुद के किडनैप होने की झूठी साजिश रची थी। यह सब उसने सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताने के लिए किया था। पुलिस ने उसे समझाइश देकर छोड़ दिया और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News