रात में मसाज न मिलने पर भड़का कस्टमर, स्पा सेंटर की फीमेल स्टाफ को जबरदस्ती पकड़ करने लगा ये हरकत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 03:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक स्पा सेंटर में उस समय हंगामा मच गया जब एक ग्राहक ने मसाज नहीं मिलने पर महिला कर्मचारियों जबरदस्ती पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिरोल रोड स्थित मोना ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर में हुई। आरोपी युवक का नाम बलराम उर्फ बल्लू घुरैया है। वह देर रात स्पा सेंटर में मसाज कराने पहुंचा था। उस समय स्पा सेंटर बंद होने का समय हो गया था। जिसके चलते कर्मचारियों ने युवक को सुबह आने के लिए कहा। बस इतनी-सी बात पर युवक इतना भड़क गया कि उसने स्पा सेंटर के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने महिला कर्मचारियों को जूतों से भी पीटा।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

यह पूरी घटना स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने पीड़ित कर्मचारी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बलराम उर्फ बल्लू घुरैया के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर में इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि शहर में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। इस घटना ने एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News