Sania Mirza: सानिया मिर्जा ने इस शख्स से किया प्यार का इजहार, कहा ''I Love You''

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 12:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया जिसने उनके चाहने वालों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस बार उनका पोस्ट किसी खेल से जुड़ा नहीं बल्कि उनके दिल के सबसे करीब इंसान के लिए था। सानिया मिर्जा ने रविवार को दुबई में अपने दोस्तों के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले का आनंद लिया। इस रोमांचक मैच के बाद टीम इंडिया की जीत का जश्न भी मनाया। उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी से पता चला कि वह इस खास मौके पर बेहद खुश थीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की।

किसे कहा 'आई लव यू'?

सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर अपने दिल के बेहद करीब इंसान को आई लव यू कहा, और वह कोई और नहीं बल्कि उनकी बहन अनम मिर्जा (Anam Mirza) हैं। अनम का जन्मदिन था, और इस बार दोनों बहनें एक-दूसरे के साथ नहीं थीं। इस खास मौके पर सानिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी बहन की एक फोटो शेयर की और लिखा- "यह उन दुर्लभ सालों में से एक है जब हम तुम्हारे जन्मदिन पर साथ नहीं हैं। लेकिन अंसी, मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूँ, फिर चाहे उतार-चढ़ाव कुछ भी हो।"

अनम मिर्जा का भी हो चुका है तलाक

अनम मिर्जा भी कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। उनकी पहली शादी टूटने के बाद, उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्मद असद्दुदीन से दूसरी शादी की। अनम मिर्जा पेशे से एक फैशन डिज़ाइनर हैं और खुद का बिजनेस चलाती हैं।

बहनों की जबरदस्त बॉन्डिंग

सानिया और अनम मिर्जा सिर्फ बहनें ही नहीं, बल्कि बेस्ट फ्रेंड भी हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं। उनके फैंस को भी उनकी यह बॉन्डिंग काफी पसंद आती है। 
सानिया के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कई लोगों ने उनकी बहन के साथ गहरे रिश्ते की तारीफ की, तो कुछ ने उनकी भावनाओं को सराहा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News