प्यार से शुरू खून पर खत्म! पत्नी की हत्या कर 3 दिन शव के पास सोता रहा दरिंदा पति और फिर जो हुआ...

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 12:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क। आगरा के सुंदरपाड़ा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक ई-रिक्शा चालक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पति का आरोप है कि उसने यह कदम अवैध संबंधों के शक में उठाया था। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पत्नी को था रील बनाने का शौक 

शक्ति का कहना था कि उसकी पत्नी को रील बनाने का शौक था और वह अक्सर दूसरों से इस बारे में बात करती थी। इसके अलावा पार्वती अकेले बाहर भी घूमने जाती थी जिससे उसके पति को शक होने लगा था। इन सब बातों ने शक्ति को मानसिक तनाव में डाल दिया और अंत में उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

 

यह भी पढ़ें: Cancer के मरीजों के लिए खुशखबरी, अब इस नई Antibody से इलाज में मिलेगी राहत

 

बता दें कि हत्याकांड से कुछ दिन पहले भी पत्नी बाहर गई हुई थी। जिसके बाद वह नाराज हो गया और उसने पत्नी का मुंह कपड़े से कसकर बांधने के बाद चाकू से गला रेत दिया। उसकी जान नहीं बच पाए इसलिए हाथों की नसें भी ब्लेड से काट दीं। इस घटना के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए वह माैके की तलाश में था। वह रोज रात में शव के साथ ही कमरे में सोता था और दिन में पड़ोसियों से भी आराम से बात करता था ताकि किसी को शक न हो पाए। 

अनजान नंबरों से बढ़ा पत्नी पर शक

इस मौके पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपी शक्ति ने पुलिस से कहा कि उसकी पत्नी पार्वती उर्फ शिवानी के फोन पर रोज़ अनजान नंबरों से मैसेज आते थे और वह कई बार उन नंबरों से बात करती थी। इसी वजह से शक्ति को शक होने लगा था। जब उसने पत्नी से इस बारे में पूछा तो वह हमेशा झगड़ा करती थी। 20 दिन पहले भी एक बार झगड़ा हुआ और पार्वती भोपाल चली गई। शक्ति ने उसे मनाकर घर वापस लाया लेकिन पत्नी ने फिर बिना बताए अपनी भतीजी के साथ कैला देवी के दर्शन के लिए चली गई। शक्ति भी वहां पहुंच गया और उसे वापस घर लाया। इस बार फिर झगड़ा शुरू हो गया और एक दर्दनाक घटना का कारण बन गया।

 

यह भी पढ़ें: Video: 'अब नहीं मारूंगी अगर दोबारा गलती हुई तो!' पति को पीटने वाली बेरहम पत्नी ने कहा...

 

हत्या के बाद पत्नी का मोबाइल पड़ोसी को बेचा 

वहीं पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद उसने अपनी पत्नी का मोबाइल पड़ोसी को बेच दिया था। मोबाइल बेचकर जो पैसे उसे मिले उनसे शराब पी और फिर घर वापस आ गया। वह शव के पास ही कमरे में सोता रहा और दिन में बाहर जाकर पड़ोसियों से बात करता था ताकि किसी को शक न हो। वहीं आरोपी शव को ठिकाने लगाने का मौका ढूंढ़ रहा था लेकिन तभी पत्नी की बहन गीता घर आई और उसने चारपाई पर पड़े शव को देख लिया। गीता के आने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि परिवार के जिन आरोपियों के नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी अब जेल बंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News