शख्स का अनोखा कारनामा, 102 मंजिला बिल्डिंग के टॉप पर खड़े होकर ली सेल्फी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 02:16 PM (IST)
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबो- गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक ओर वीडियो सामने आया है, जहां एक लड़का अपनी जान की परवाह न करते हुए 102 मंज़िला इमारत पर चढ़कर सेल्फी ली है। इसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग का है। वीडियो में लड़का एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की छत के ऊपर लगे एंटीना की शीर्ष पर खड़ा दिख रहा है। इस बिल्डिंग की उंचाई 1435 फुट की है।
यह वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग का है। ऊंचाइयों पर खड़े होकर स्टंट करते हुए लड़के का यह वीडियो देखने वालों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर रहा है। यह वायरल वीडियो हेलीकॉप्टर के ज़रिए फिल्माया गया है।
<
>
लड़का जुड़ी रस्सी को पकड़े एंटीना पर खड़ा है और बेखौफ स्टंट कर रहा है। जैसे ही बिल्डिंग के ऊपर लड़के के पास से हेलीकॉप्टर गुज़रता है तो ये इस नज़ारे को ज़्यादा खतरनाक बना देता है। @livejn नाम के इंस्टा अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। अब इसे 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।