सैलरी कम होने से दिल्ली के युवक का अनोखा इस्तीफा वायरल, लिखा- Smartphone तक नहीं खरीद सकता
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 03:49 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली खबरों में कभी कोई मजाक, कभी अनोखी घटनाएं, तो कभी किसी की नौकरी छोड़ने के पीछे की दिलचस्प वजहें होती हैं। इस बार एक युवक का इस्तीफा वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपनी नौकरी छोड़ने का कारण बेहद अनोखा बताया है।
सैलरी कम होने पर नौकरी छोड़ी
दिल्ली के एक कर्मचारी ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह बताई कि उसकी सैलरी इतनी कम है कि वह एक स्मार्टफोन तक नहीं खरीद सकता। इस्तीफे में उसने लिखा कि कड़ी मेहनत और दो साल की संघर्ष के बाद भी उसकी सैलरी में कोई वृद्धि नहीं हुई। वह iQOO 13 स्मार्टफोन खरीदना चाहता था, जिसकी कीमत ₹51,999 है, लेकिन अपनी सैलरी से वह इसे अफोर्ड नहीं कर सकता था। उसने सवाल उठाया कि अगर वह भारत का सबसे तेज़ फोन नहीं खरीद सकता, तो कैसे वह अपने करियर को आगे बढ़ा सकता है?
मजाकिया लहजे में इस्तीफा
इस्तीफे में युवक का गुस्सा और निराशा साफ झलक रही थी, लेकिन साथ ही उसकी शैली में हल्का सा मजाक भी था। इस्तीफे को ऋषभ सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, और इसके बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ यूजर्स ने इसे गंभीरता से लिया, जबकि कुछ ने इसे मजाकिया तरीके से देखा।
One of the finest reason for Resignation 😃 pic.twitter.com/0Gwtpcxxje
— Rishabh Singh (@merishabh_singh) January 7, 2025
यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस्तीफे पर प्रतिक्रियाएं भी काफी दिलचस्प थीं। एक यूजर ने कहा, "उसे फ़ोन दे दो और उसे अपने पास रखो।" वहीं, दूसरे यूजर्स ने इसे एक स्मार्ट प्रमोशन का तरीका बताया। एक यूजर ने टिप्पणी की, "ऐसा लगता है कि यह फोन प्रमोशन ईमेल है।"
ध्यान आकर्षित करने वाली घटना
यह इस्तीफा न केवल सैलरी और करियर की बात करता है, बल्कि इसने सोशल मीडिया पर एक नई बहस भी छेड़ दी है। कुछ लोग इसे मजाक मान रहे हैं, तो कुछ इसे सैलरी की वास्तविकता से जुड़ा हुआ मुद्दा मानते हैं। इसके साथ ही, हाल ही में घाना में भी एक कर्मचारी का इस्तीफा वायरल हुआ था, जो एक नई नौकरी में शामिल होने के बावजूद वापस लौटने का संकेत दे रहा था।