पाकिस्तानः ट्रक और वैन की आमने-सामने टक्कर में 10 लोगों की मौत, मची चीख पुकार (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 03:17 PM (IST)

Peshawar: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में मंगलवार को एक ट्रक और यात्री वैन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। ‘1122 रेस्क्यू' सेवा के प्रवक्ता ने यहां बताया कि यह दुर्घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में मुख्य सिंधु राजमार्ग पर लक्की घुंडा खेल के पास हुई।

 

کرک میں انڈس ہائی وئے پر ٹریفک حادثہ، 10 افراد موقع پر جاں بحق pic.twitter.com/t6MpE9CA1V

— Kamran Ali (@akamran111) April 15, 2025

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पांच एंबुलेंस और एक सहायता वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया। बचाव दल ने सभी लोगों को बस से बाहर निकाल लिया। प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने 10 यात्रियों की मौत पर दुख जताया और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News