एसएसपी शोपियां के नाम का फ र्जी ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 06:46 PM (IST)

श्रीनगर : पुलिस ने कहा कि यू.पी. पुलिस की मदद से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जो आई.पी.एस. अधिकारी तनु श्री के नाम पर फ र्जी अकाउंट चला रहा था।
शोपियां पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि तनु श्री आई.पी.एस. एस.एस.पी. शोपियां के नाम से फ र्जी ट्विटर हैंडल चलाने और पैसे मांगने एवं ट्विटर पर आपत्तिजनक अपडेट साझा करने वाले अपराधी को यू.पी. पुलिस की सहायता से जिला प्रतापगढ़ यू.पी. से गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।