‘अनेकता में एकता’ के सिद्धांत को अपनाएं: ममता

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 10:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के लोगों से ‘अनेकता में एकता’ के सिद्धांत को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए विभिन्न धर्मों के बीच सछ्वावना परजोर दिया।
  PunjabKesari

ममता ने विभिन्न धर्मों के बीच सछ्वावना के मूल्य को खासतौर पर ‘विवाद और हिंसा के समय में’ वक्त की जरूरत करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि विश्व अंतरधार्मिक सछ्वावना सप्ताह आज से शुरू हुआ है। कलह और हिंसा के समय में पारस्परिक सछ्वावना के मूल्य को स्वीकार करना समय की मांग है। ‘अनेकता में एकता’ के सिद्धांत को हम बनाए रखें।

‘विश्व अंतरधार्मिक सछ्वावना सप्ताह’ संयुक्त राष्ट्र का संकल्प है जिसका प्रस्ताव किंग अब्दुल्ला द्वितीय और जार्डन के प्रिंस गाजी बिन मोहम्मद ने 2010 में रखा था। विश्व अंतरधार्मिक सछ्वावना सप्ताह हर साल एक फरवरी से शुरू होता और इसका मकसद लोगों के बीच सछ्वावना फैलाना है फिर चाहे वे किसी भी धर्म पर विश्वास करते हों। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News