गृह मंत्रालय के निर्देश पर ममता का वार, धरने में शामिल नहीं थे राजीव कुमार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 12:55 AM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने धरना में कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार के शामिल होने के केंद्रीय गृह मंत्रालय के आरोप को मंगलवार को ‘सफेद झूठ’ करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी (कुमार) तीन दिन तक चले उनके धरना में कभी भी मंच पर नहीं आए।
PunjabKesari
केंद्र द्वारा राजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनहीनता और सेवा नियमों का उल्लंघन करने का मामला शुरू करने का राज्य सरकार को आदेश दिए जाने को ममता ने ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया है।
PunjabKesari
ममता ने तीसरे दिन शाम अपना धरना समाप्त करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ केंद्र सरकार क्यों इतनी डरी हुई है? क्या राजीव उनका दु: स्वप्न बन गए हैं। क्या चल रहा है मुझे नहीं मालूम। कुमार कभी धरने में शामिल नहीं हुए। यह सफेद झूठ है।‘’ गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने दिन में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को कुमार के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने को कहा था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News