ममता के मंत्री की बांग्लादेश में नो एंट्री, नहीं दिया वीजा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 08:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बांग्लादेश सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और प्रभावशाली मुस्लिम नेता सिद्दीकुल्लाह चौधरी को वीजा देने से इनकार कर दिया है। मंत्री चौधरी के मुताबिक, वीजा की प्रक्रिया का पालन करने के बावजूद बांग्लादेश के अधिकारियों ने उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया।

हालांकि मंत्री ने दावा किया कि वीजा देने के इनकार के पीछे का कोई कारण नहीं बताया गया है। कोलकाता में बांग्लादेश के डिप्टी उच्चायुक्त का कहना है कि तकनीकी वजहों से वीजा देने से इनकार किया गया है।
PunjabKesari
पश्चिम बंगाल के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी 26 दिसंबर को बांग्लादेश जाने वाले थे। उन्होंने बताया कि हमें अपनी यात्रा के लिए गृह मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया था। यहां तक कि मुख्यमंत्री को भी इस बारे में जानकारी है। लेकिन अब मैंने आखिरी वक्त में अपनी यात्रा रद्द कर दी है।

सिद्दीकुल्लाह चौधरी कुछ निजी कार्यक्रमों के अलावा सिलहट में एक मदरसे के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए जाने वाले थे और 31 दिसंबर को उन्हें वापस लौटना था। जमीयत-ए-उलमा हिंद की बंगाल इकाई ने इस प्रकरण को दुभाग्यपूर्ण करार दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News