ममता ने शुभेंदु अधिकारी को ''चाय'' पर बुलाया, मुलाकात के बाद बंगाल में कयासों का दौर जारी

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 04:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के बीच शुक्रवार को मुलाकात हुई। भाजपा की ओर से इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है। लेकिन राजनीतिक हलकों में सियासी माहौल गरमा गया है। शुभेंदु अधिकारी और ममता के बीच मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब विधानसभा का सत्र चल रहा है। ममता ने विधानसभा में ‘संविधान दिवस’ पर चर्चा के दौरान कहा कि वह एक समय पर उन्हें भाई की तरह मानती थीं।

गौरतलब है कि अधिकारी और ममता के बीच साल 2020 के अंत से ही मतभेद चल रहे थे। साल 2020 के अंत में शुभेंदु अधिकारी ममता का साथ छोड़कर भाजपा के साथ चले गए थे और विधानसभा चुनावों में उन्होंने टीएमसी प्रमुख को नंदीग्राम से पटखनी दी थी। यह बैठक ऐसे समय में हुई जब अधिकारी ने शिकायत की कि उनका नाम विधानसभा में 'संविधान दिवस' कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में शामिल नहीं किया गया था। भाजपा नेता ने यह भी कहा था कि वह कार्यक्रम का 'बहिष्कार' करेंगे।

नंदीग्राम के विधायक शुभेंद अधिकारी को दोपहर में विधानसभा सत्र के खत्म होने के तुरंत बाद भाजपा नेताओं मनोज तिग्गा और अग्निमित्रा पॉल के साथ बनर्जी के कक्ष में प्रवेश करते देखा गया। बैठक के बाद बनर्जी ने कहा, "मैंने सुवेंदु को चाय के लिए बुलाया।"अधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी। इसमें और कुछ नहीं पढ़ा जाना चाहिए। मैंने चाय नहीं पी।"

ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी की मुलाकात पर  कांग्रेस नेता कमुरजान चौधरी ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, "दीदी-मोदी पैच-अप" की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि "केंद्र ने कल प्रधान मंत्री ग्राम आवास योजना के लिए धन जारी किया, और ममता 5 दिसंबर को पीएम मोदी से मिलने वाली हैं। आज, सीएम ने सुवेंदु से मुलाकात की। ये सभी इस ओर इशारा करते हैं कि दीदी-मोदी पैच-अप की प्रक्रिया है" चल रही है।" माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने भी इसी तरह की राय व्यक्त करते हुए कहा, 'आज की बैठक से यह साफ हो गया कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सहमति है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News