''छक्का मारकर जा रहीं हूं''...अमर्त्य सेन का लैंड रिकॉर्ड लेकर खुद लेकर पहुंची ममता बनर्जी, छिड़ा सियासी घमासान

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 08:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः विश्व भारती द्वारा नोबेल पुरस्कार विजेता आमर्त्य सेन पर ‘अवैध कब्जे' के आरोपों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को उन्हें जमीन से संबंधित दस्तावेज सौंपे और इसपर जोर दिया कि भविष्य में उनसे ‘‘कोई सवाल नहीं करेगा।'' सोमवार दोपहर बाद बोलपुर पहुंचीं बनर्जी सेन के आवास पर पहुंचीं और उनके खिलाफ लगे आरोपों को ‘आधारहीन' बताया। मुख्यमंत्री ने नोबेल पुरस्कार विजेता को भविष्य में उनकी सुरक्षा के लिए जेड-प्लस सुरक्षा देने की भी घोषणा की।

सेन के साथ बैठीं बनर्जी ने कहा, ‘‘उनके (आमर्त्य सेन) खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप आधारहीन हैं। यह उनकी छवि को खराब करने का प्रयास है। किसी को उनका अपमान करने का अधिकार नहीं है।हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं वियव-भारती का सम्मान करती हूं, लेकिन पवित्र संस्थान के भगवाकरण का प्रयास किया जा रहा है।'' गौरतलब है कि विश्व-भारती ने पिछले सप्ताह सेन से कहा था कि वह शांतिनिकेतन में कथित रूप से ‘‘अवैध तरीके से'' कब्जा की हुई जमीन के हिस्सों को खाली कर दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News