बच्चों को कोरोना काल में घर बैठे मिली बेहतर शिक्षा, ममता सरकार ने जीता ‘स्कॉच'' पुरस्कार

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 02:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘स्कॉच' पुरस्कार जीता है, इसकी जानकारी खुद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी है। दरअसल बंगाल में 3 से 6 साल के बच्चों को ऑडियो ट्यूटोरियल और अन्य गतिविधियों के माध्यम से घर में ही शिक्षा प्रदान किए जाने वाले कार्यक्रम के लिए ‘स्कॉच' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरस्कार जीतने पर ट्वीट किया कि मुझे अत्यधिक गर्व के साथ यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पश्चिम बंगाल सरकार को तीन से छह साल के बच्चों को ऑडियो ट्यूटोरियल और अन्य गतिविधियों के माध्यम से घर में ही शिक्षा प्रदान किए जाने वाले कार्यक्रम के लिए सर्वोच्च ‘स्कॉच' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ममता ने कहा कि महामारी के समय में भी हमारे बच्चों तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने में सहयोग करने वाले सभी लोगों को बधाई देती हूं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News