ममता बनर्जी का दावा- सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी TMC

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 06:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर लेने का दावा किया है। बनर्जी ने बुधवार को दावा किया कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनावों में राज्य में ‘क्लीन स्विप’ करेगी। 
PunjabKesari

प्रदेश में लोकसभा चुनावों के तहत 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक सात चरणों में मतदान होंगे। तृणमूल ने मंगलवार को राज्य की सभी 42 सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की जिनमें 41 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिये गये हैं। इनमें चार अभिनेत्री शामिल हैं। पिछले लोकसभा चुनावों में तृणमूल ने 35 फीसदी महिलाओं को टिकट दिये थे। टीएमसी की उम्मीदवारों की सूची में टॉलीवुड की अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां शामिल हैं। 
PunjabKesari
वहीं घोषणा के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस 40.5 फीसदी महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेगी। यह हमारे लिए एक गर्व का क्षण है। आसनसोल से हमारी उम्मीदवार मुन मुन सेन होंगी और बीरभूम से सताब्दी रॉय को कैंडिडेट घोषित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News