Mamata Banerjee को तोहफे में मिली इस बड़े खिलाड़ी की साइन की हुई जर्सी

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 12:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की हस्ताक्षरित जर्सी प्राप्त हुई है। इस जर्सी को पाकर मुख्यमंत्री ने मेसी को "महान खिलाड़ी" बताया और कहा कि यह जर्सी बंगाल और फुटबॉल के बीच गहरे और अटूट संबंध को दर्शाती है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, "फुटबॉल मेरी रग-रग में बसा हुआ है, जैसे यह खेल बंगाल के हर व्यक्ति के दिल में बसा हुआ है, जिसने कभी फुटबॉल खेला है। आज मुझे लियोनेल मेसी की हस्ताक्षरित जर्सी मिली है, जो इस जुनून को एक खास पहचान देती है।"

PunjabKesari

ममता बनर्जी ने फुटबॉल के प्रति अपने प्रेम का भी जिक्र किया और कहा, "फुटबॉल का प्रेम हमें एक साथ जोड़ता है। मेसी हमारे समय के महान खिलाड़ी हैं और यह जर्सी बंगाल और फुटबॉल के बीच एक मजबूत रिश्ते की प्रतीक है।" मुख्यमंत्री ने इस जर्सी को एक विशेष धरोहर के रूप में स्वीकार किया, जो बंगाल के फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक सम्मानजनक उपलब्धि है।
PunjabKesari
ये भी पढ़ें....
- Divorce: युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का आज होगा तलाक, एलिमनी में चहल देंगे 4.75 करोड़ रुपये

भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक का मामला गुरुवार को मुंबई फैमिली कोर्ट में अपने अंतिम फैसले की ओर बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल अपनी पत्नी धनश्री को एलिमनी के रूप में 4.75 करोड़ रुपये की राशि देंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News