मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- एमएसएमई को नुकसान पहुंचा रही है

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 08:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) का नुकसान कर रही है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार में पिछले पांच वर्षों के दौरान उन 72 प्रतिशत एमएसएमई की कोई प्रगति नहीं हुई, जो 12 करोड़ रोजगार देते हैं।

ढाई वर्षों में प्रधानमंत्री के ‘परम मित्र' की संपत्ति 13 गुना बढ़ी, जबकि वह सिर्फ 30 हजार लोगों को रोजगार दे रहे हैं।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी मैजिक का मतलब पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना और एमएसएमई को नुकसान पहुंचाना है। खरगे ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया, उसमें कहा गया है कि पिछले पांच वर्षों में 72 प्रतिशत एमएसएमई का कारोबार नहीं बढ़ा, जबकि ये 12 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं।''

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार ने अपने मित्र पूंजीपतियों को ज़्यादा फ़ायदा पहुंचाने के लिए देश के 12 करोड़ लोगों को रोज़गार देने वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को नुक़सान पहुंचाया है। परिणाम आपके सामने हैं।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बेरोज़गारी की समस्या बढ़ी है और करोड़ों परिवारों को आर्थिक चोट लगी है।''

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार में सिर्फ ‘मित्र का विकास' हुआ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी के दोस्त गौतम अडाणी की दौलत 2.5 वर्षों में 13 गुना तक बढ़ गई, मगर देश के 72 प्रतिशत छोटे उद्योगों का बिजनेस नहीं बढ़ा, 3 सालों में 1.12 लाख दिहाड़ी मजदूरों ने आत्महत्या कर ली, पिछले 1 साल में 10,600 एमएसएमई बंद हो गए। बस मित्र का साथ दिया, मित्र का विकास किया।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News