''बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे'', मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया बड़ा बयान...BJP ने उठाए सवाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 10:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने भविष्य के प्रधानमंत्री संबंधी सवाल के जवाब में एक टिप्पणी की, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उन्होंने कहा कि बकरीद में बचेंगे, तो मोहरर्म में नाचेंगे।‘' भाजपा ने खड़गे को उनके बयान पर घेरा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि परिवार की तरफ से चुने गए कांग्रेस के पहले प्रॉक्सी प्रेसिडेंट उम्मीदवार को पूछा गया कि 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा। उनका जवाब था 'बकरी ईद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे'। पहले तो मुहर्रम जश्न नहीं है, शोक है! यह मुसलमानों का अपमान करने वाला है।'

 

अमित मालवीय ने भी बयान को असंवेदनशील बताया और कहा, खड़गे 'को भी उम्मीद नहीं है कि कांग्रेस 2024 तक टिकेगी।' खड़गे भोपाल विशेष विमान से पहुंचे थे और कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के सिलसिले में पार्टी डेलीगेट्स और नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उनसे सवाल किया गया था,‘‘पीएम कौन बनेगा, राहुल गांधी या आप।‘‘

 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने तपाक से कहा,‘‘देखो, पहले तो मेरा संगठन चुनाव है, इसमें आया हूं। हमारे में एक कहावत है, मैं बहुत जगह रिपीट करता हूं, बकरीद में बचेंगे, तो मुहरर्म में नाचेंगे। पहले तो मेरा चुनाव खत्म होने दो। मुझे अध्यक्ष बनने दो, उसके बाद देखेंगे, धन्यवाद।‘‘ कुछ ही देर में इस सवाल और टिप्पणी से संबंधित जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में काफी रोचक टिप्पणियां भी आई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News