मलिक ने ''जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया'' है : उमर

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 04:42 PM (IST)

श्रीनगर, : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को आरोप लगाया कि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 'जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया ।' इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर के लोग उनकी "अविश्वसनीयता" को "प्रमाणित" कर सकते हैं।

 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मीडिया में आयी उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिनमें मलिक ने दावा किया है कि किसानों के आंदोलन को लेकर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहस हुयी।

 

उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, "यह आदमी जम्मू-कश्मीर में उनकी मंशा को पूरा करने वाला आदमी था, अब उन्होंने जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया है। जम्मू-कश्मीर के लोग श्री मलिक की अविश्वसनीयता को प्रमाणित कर सकते हैं।"

मलिक 2019 में जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने से पहले वहां के अंतिम राज्यपाल थे। मलिक ने एक वीडियो क्लिप में कथित तौर पर कहा है कि जब वह किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलने गए तो पांच मिनट के भीतर ही उनकी प्रधानमंत्री से बहस हो गयी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News