Male Birth Control Pill: कंडोम से होगी छुट्टी, स्पर्म बनने से पहले लगेगा ब्रेक... पुरुषों के लिए आ रही नई गर्भनिरोधक गोली

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुरुषों के लिए गर्भनिरोध का एक नया युग आने वाला है। वैज्ञानिक एक ऐसी गोली विकसित कर रहे हैं जो पुरुषों के शरीर में स्पर्म बनने की प्रक्रिया को पूरी तरह से रोक देगी। इस गोली के आने से न सिर्फ कंडोम का बार-बार इस्तेमाल करना आसान होगा, बल्कि पुरुषों को एक सुरक्षित और असरदार गर्भनिरोधक विकल्प भी मिलेगा। जल्द ही यह गोली पुरुषों के लिए पिल्स की तरह उपलब्ध हो सकती है, जो परिवार नियोजन में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है।

पुरुषों के लिए पहली बार गर्भनिरोधक गोली का टेस्ट
वैज्ञानिकों ने YCT-529 नामक एक दवा विकसित की है, जो पुरुषों में शुक्राणु निर्माण की प्रक्रिया को रोकती है। हाल ही में इस दवा का प्रारंभिक परीक्षण 16 स्वस्थ पुरुषों पर किया गया, जिसका मकसद यह समझना था कि दवा शरीर में सही मात्रा में पहुंच रही है या नहीं, साथ ही इसका कोई हानिकारक साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा। परिणाम उत्साहजनक रहे क्योंकि किसी भी प्रतिभागी में कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं देखा गया। अब इस दवा के बड़े स्तर पर परीक्षण की तैयारी हो रही है, जिसमें इसकी सुरक्षा और प्रभावकारिता दोनों पर ध्यान दिया जाएगा।

PunjabKesari

कंडोम-नसबंदी के अलावा एक नया Option
पुरुषों के लिए फिलहाल उपलब्ध विकल्पों में कंडोम सबसे आसान है, लेकिन इसका इस्तेमाल हर बार करना होता है। वहीं नसबंदी स्थायी होती है, जो बाद में वापस नहीं की जा सकती। YCT-529 गोली इन दोनों के बीच का विकल्प साबित हो सकती है। यह दवा अस्थायी तौर पर पुरुषों में शुक्राणु बनने की प्रक्रिया को रोकती है, जिससे वे अस्थायी रूप से बांझ हो जाते हैं। इस गोली के प्रभाव खत्म होने के बाद, 4 से 6 हफ्तों में पुरुषों की प्रजनन क्षमता सामान्य रूप से वापस आ जाती है।

  कैसे काम करती है YCT-529 गोली?
हमारे शरीर में एक खास प्रोटीन होता है जिसे 'Retinoic acid receptor alpha' कहा जाता है। यह प्रोटीन शुक्राणु बनने में अहम भूमिका निभाता है। Retinoic Acid इस प्रोटीन के साथ जुड़कर शुक्राणु बनने की प्रक्रिया शुरू करता है। YCT-529 नाम की दवा इस प्रक्रिया को रोक देती है, जिससे शरीर में शुक्राणु बनना बंद हो जाता है। इसके कारण पुरुष अस्थायी रूप से प्रजनन क्षमता खो देते हैं।
 
कई बार हार्मोनल गर्भ निरोधक उपायों के साथ मूड स्विंग्स, यौन इच्छा में कमी या वजन बढ़ने जैसी परेशानियां देखने को मिलती हैं। लेकिन YCT-529 गोली हार्मोन स्तरों को प्रभावित नहीं करती, जिससे इसके उपयोग से इस तरह के कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होते।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News