दोस्ती की नई उड़ानः भारत के 77वें गणतंत्र दिवस में शामिल होंगे मालदीव के कैडेट
punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 01:44 PM (IST)
International Desk:मालदीव के नेशनल कैडेट कॉर्प्स (MNCC) के सदस्यों ने 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के सिलसिले में भारत का दौरा किया। इस दौरान कैडेट्स ने नई दिल्ली और आगरा के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया और भारतीय अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठकें भी कीं। मालदीव्स नेशनल कैडेट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि यह कार्यक्रम सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अंतरराष्ट्रीय मित्रता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। कैडेट्स भारतीय और अन्य विदेशी कैडेट्स के साथ संवाद कर विभिन्न संस्कृतियों को समझने का प्रयास करेंगे।
India Republic Day Camp participants visited key historical sites and held official meetings with Indian officials as part of the ongoing program. These activities promote cultural exchange and international friendship.@MoEdumv #mncc #maldivescadet #rdc2026 pic.twitter.com/UrZWuxpDu0
— Maldives National Cadet Corps (@MNCC_Official) January 19, 2026
उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुईस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि होंगी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस भव्य परेड को देखने के लिए करीब 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान लगभग 30 झांकियां कर्तव्य पथ पर निकलेंगी, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत और विकास यात्रा को दर्शाएंगी। झांकियों की थीम ‘स्वतंत्रता का मंत्र वंदे मातरम्’ और ‘समृद्धि का मंत्र – आत्मनिर्भर भारत’ रखी गई है। यह आयोजन राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने का भी प्रतीक होगा।
