मलेशिया के उप प्रधानमंत्री से मिले मोदी, द्विपक्षीय मुद्दों पर की चर्चा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2016 - 11:31 PM (IST)

नई दिल्ली: मलेशिया के उप प्रधानमंत्री अहमद जाहिद हमीदी ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों और क्षेत्रीय महत्व के मामलों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार मोदी ने आसियान और उससे जुड़े शिखर सम्मेलनों और साथ ही एक द्विपक्षीय यात्रा के लिए पिछले साल की गई मलेशिया की अपनी सफल यात्रा को गर्मजोशी से याद किया। हमीदी मलेशिया के गृह मंत्री भी हैं।
उन्होंने मोदी को द्विपक्षीय सहयोग की स्थिति खासकर आतंकवाद के मुकाबले, साइबर सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय अपराधों के संबंध में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर मलेशिया के प्रधानमंत्री के लिए निकट भविष्य में भारत की यात्रा का दिया गया अपना न्यौता दोहराया।