थाइ कोर्ट में पाक की हार, दाऊद का शूटर झिंगाड़ा भारत भेजने का आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 05:43 PM (IST)

बैंकॉकः थाईलैंड की आपराधिक अदालत मंे पाकिस्तान को  मुंह की खानी पड़ी । यहां की अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के शूटर मुन्ना झिंगाड़ा को भारत भेजने का आदेश दिया है। अदालत ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा कि सैयद मुदस्सर हुसैन उर्फ मुन्ना झिंगाड़ा भारतीय नागरिक है। ये कहते हुए अदालत ने झिंगाड़ा को स्वदेश भेजने का आदेश दिया।
PunjabKesari
अदालत का फैसला भारत के लिए राहत की खबर है। दरअसल, झिंगाड़ा की नागरिकता को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे समय से विवाद है। एक तरफ भारत मुन्ना झिंगाड़ा को अपना नागरिक बताता रहा है। तो दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान उसे मोहम्मद सलीम बताते हुए अपना नागरिक होने का दावा करता रहा है।
PunjabKesari
छोटा राजन पर गोली चलाने वाला झिंगाड़ा साल 2000 में बैंकॉक की अदालत में भेजा गया था। ये केस अप्रैल 2017 से अंडर ट्रायल पर चल रहा है। झिंगाड़ा छोटा शकील का भी करीबी हुआ करता था। PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News