गुजरात के सूरत में 5 मंजिला इमारत गिरने से 7 लोगों की मौत, कई फंसे

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 08:29 AM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। इमारत ढहने के बाद घटनास्थल से कम से कम सात शव बरामद किए गए। यह घटना शनिवार दोपहर को हुई, जिसमें कम से कम चार से पांच लोग मलबे में दबे हुए हैं। सूरत के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की, उन्होंने कहा, "तलाशी अभियान पूरी रात जारी रहा। सात शव बरामद किए गए हैं।"

जानकारी के मुताबिक सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके में भारी बारिश के दौरान पांच मंजिला इमारत ढह गई है। इस बिल्डिंग की हालत बहुत जर्जर थी इसके बावजूद भी यहां 10-15 लोग रहे रहे थे। बिल्डिंग के गिरने के बाद तुरंत मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने दबे हुए लोगों को बचाने की कोशिश की। इसी बीच प्रशासन को भी इस हादसे की सूचना दी गई। प्रशासन की ओर से तुरंत मौके पर दमकलकर्मियों को पहुंचाया गया।

PunjabKesari

मलबे में अभी भी कम से कम छह से सात लोगों के फंसे होने की आशंका है, जबकि एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों द्वारा घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है।

PunjabKesari

बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने पुष्टि की कि बचाव प्रयासों की शुरुआत में फंसे हुए लोगों की आवाज़ें सुनी गईं। उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया, इमारत में लगभग पाँच फ्लैट थे, जिनमें से ज़्यादातर इस क्षेत्र में कारखानों में काम करने वाले लोग रहते थे। गहलोत ने कहा, "जब बचाव कार्य शुरू हुआ, तो हमने अंदर फंसे लोगों की आवाज़ें सुनीं। हमने मलबे से एक महिला को ज़िंदा निकाला और उसे अस्पताल भेजा। हमें संदेह है कि लगभग पाँच लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।"

PunjabKesariइलाके में अफरा-तफरी
बिल्डिंग के गिरने की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। बिल्डिंग की ढहने की वजह से आस-पास के कई घरों तक धमस पहुंची है। जिसके बाद इलाके में रहने वाले लोगों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News