बड़ा हादसा: दिल्ली में तेज रफ्तार थार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर लगातार जारी है। मोती नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार थार ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक चालक, 40 वर्षीय बेचू लाल, की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर के बाद भागा थार चालक
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा इतना भयानक था कि बाइक पूरी तरह से टूट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थार चालक ने इतनी तेज रफ्तार से टक्कर मारी कि बेचू लाल को संभलने का मौका ही नहीं मिला। टक्कर के बाद थार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने थार और क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
दिल्ली में थार से दूसरा हादसा
इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा और दहशत है। यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि दिल्ली में थार जैसी गाड़ियों से हो रहे हादसों की बढ़ती संख्या को भी दिखाता है। इससे पहले, 10 अगस्त को भी तालकटोरा स्टेडियम के पास एक तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को टक्कर मारी थी, जिसमें एक की मौत हो गई थी। उस घटना में भी थार का पहिया टूट गया था। पुलिस ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है और कहा है कि मामले की गहन जांच जारी है। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है, जो इस हादसे से गहरे सदमे में हैं।