गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 3 बच्चों की दर्दनाक मौत; 5 लोगों की हालत गंभीर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2024 - 08:13 PM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के धुले जिले के चित्तौड़ गांव में गणपति विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। विसर्जन के लिए गणपति की मूर्ति को ट्रैक्टर में ले जाते समय नाच-गा रहे लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ गया, जिससे तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
शराब के नशे में था ट्रैक्टर चालक
हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक शराब के नशे में था और इस वजह से उसने ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। चालक का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
मृतकों और घायलों की पहचान
इस हादसे में मारे गए तीन बच्चों की पहचान शांताराम (13), शेरा बापू सोनवने (6) और लड्डू पावरा (3) के रूप में हुई है। वहीं, जिन पांच लोगों का इलाज चल रहा है उनमें गायत्री (25), विद्या जाधव (27), अजय (23), उज्जवला चंदू (23), ललिता पिंटू मोरे (16) और रिया (17) शामिल हैं। यह दुखद घटना गांव में गणपति विसर्जन की खुशी को मातम में बदल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।