तेल की फैक्ट्री में बड़ा हादसा, गैस रिसाव से 3 कर्मचारियों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 10:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के इंदौर के पास पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में रविवार शाम एक ऑयल कंपनी में बड़ा हादसा हो गया। काम के दौरान कंपनी परिसर में अचानक गैस का रिसाव हो गया, जिसकी चपेट में आने से तीन कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के वक्त काम कर रहे थे कर्मचारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार जब यह हादसा हुआ, उस वक्त कर्मचारी कंपनी के अंदर नियमित काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस के संपर्क में आने से कई कर्मचारी बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया।

मौके पर ही 3 की मौत

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीन कर्मचारियों- सुनील, दीपक और जगदीश- को मृत घोषित कर दिया। बाकी कर्मचारियों का इलाज जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

प्रशासन ने शुरू किया राहत और बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कंपनी परिसर को तुरंत खाली कराया गया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी को गैस रिसाव की वजह बताया जा रहा है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी हादसे के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं और कंपनी की औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News