Facebook पर मिले दिल के तार फिर हो गया शादीशुदा से प्यार! कई सालों तक बनाता रहा संबंध, कभी होटलों में तो कभी...
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 09:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर 5 साल तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि युवक उसे कई बार दमोह और खंडवा बुलाकर होटलों में भी ठहराता था। महिला का कहना है कि अब जब युवक शादी से मुकर रहा है तो उसके पति ने भी उसे घर से निकाल दिया है।
फेसबुक पर हुआ था प्यार
महिला ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक युवक से हुई थी जो खकनार क्षेत्र का रहने वाला है। दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। युवक ने उससे शादी करने का वादा किया और इसी के चलते 5 साल तक दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने रहे।
महिला ने बताया कि युवक उसे कई बार दमोह और खंडवा बुलाकर होटलों में भी ठहराता था। वह शादी का वादा करता रहा लेकिन शादी नहीं की। जब महिला युवक के गांव पहुंची और वह वहां नहीं मिला तो उसने खकनार थाने में शिकायत भी की थी लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला।
यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: ऐतिहासिक होगा रामलला का पहला रक्षाबंधन, बड़ी बहन शांता ने भेजी खास राखियां
पति ने भी छोड़ा साथ
इस अवैध संबंध की जानकारी जब महिला के पति और ससुराल वालों को लगी तो उन्होंने भी उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया। अब महिला ने इंदौर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी युवक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
खकनार पुलिस का कहना है कि महिला के लापता होने की शिकायत पहले इंदौर में दर्ज हुई थी और महिला ने तब कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि नई शिकायत मिलने पर वे मामले की जांच करेंगे।