स्वतंत्रता दिवस पर महिंद्रा का धमाका! एक साथ पेश की 4 नई इलेक्ट्रिक SUV कार, जानें सबकुछ
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 05:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बड़ी घोषणा करते हुए चार नई कॉन्सेप्ट एसयूवी से पर्दा उठाया है। मुंबई में आयोजित एक खास कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने Vision X, Vision T, Vision S और Vision SXT नाम की इन एसयूवी को दुनिया के सामने पेश किया। ये सभी मॉडल महिंद्रा के नए NU.IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जो कंपनी के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी विजन की अगली पीढ़ी का संकेत देते हैं। इस नई शुरुआत के साथ महिंद्रा का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी पकड़ को और मजबूत करना है।
Vision T और Vision SXT
Mahindra Vision.T और Vision.SXT को देखने पर पहली नजर में इनका डिज़ाइन काफी हद तक पिछले साल पेश की गई Thar.e कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता प्रतीत होता है। Vision.T में एक बेहद बॉक्सी और मस्क्युलर लुक है, जबकि Vision.SXT में ट्रक जैसा केबिन और डेक में लगे स्पेयर व्हील्स इसकी दमदार ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी को दर्शाते हैं। हालांकि, दोनों ही मॉडल फिलहाल कॉन्सेप्ट स्टेज पर हैं, इसलिए प्रोडक्शन मॉडल तक पहुंचते-पहुंचते इनमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Mahindra Vision S
Mahindra Vision S कॉन्सेप्ट भी बॉक्सी शेप और सीधी लाइनों के साथ पेश किया गया है। इसके फ्रंट में ट्विन पीक्स लोगो के दोनों ओर तीन वर्टिकल एलईडी लाइट्स हैं, जो हेडलाइट्स के साथ मिलकर एक यूनिक एलिमेंट बनाती हैं। नीचे की तरफ रडार यूनिट और पार्किंग सेंसर दिए गए हैं, जबकि फॉग लैंप का डिज़ाइन काफी हद तक हुंडई नेक्सो से प्रेरित लगता है।
इसके अलावा बोनट पर लिम्ब राइज़र, रूफ-माउंटेड लाइट्स, रूफ लैडर, फ्लश डोर हैंडल, कैमरा-बेस्ड ORVMs और साइड स्टेप्स जैसी कई एडवांस फीचर्स मौजूद हैं। SUV के रियर में स्पोर्टी रेड ब्रेक कैलिपर्स और 19-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि यही मॉडल भविष्य में नई Bolero के रूप में सामने आ सकता है।
Mahindra Vision X
Vision X कॉन्सेप्ट एक स्पोर्टी, क्रॉसओवर लुक वाली SUV है, जिसमें ऊंचा स्टांस और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसका बोनट, कूपे जैसी रियर विंडस्क्रीन और एंगुलर डिजाइन इसे खास बनाते हैं। इसके रियर स्पॉइलर महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV BE 6 की याद दिलाते हैं, जबकि फ्रंट व रियर लाइटिंग एलिमेंट्स और बंपर डिज़ाइन XEV 9e जैसे अन्य EVs से मेल खाते हैं।
Vision X भी NU_IQ मोनोकॉक आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो 3,990 मिमी से 4,320 मिमी लंबाई की SUVs के लिए उपयुक्त है। इसका व्हीलबेस 2,665 मिमी रखा गया है और माना जा रहा है कि Vision X की कुल लंबाई 4 मीटर से कम होगी, जिससे यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में फिट बैठती है।
क्या कहता है NU.IQ
महिंद्रा का नया NU.IQ प्लेटफॉर्म खासतौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो न केवल हाई परफॉर्मेंस बल्कि स्मार्ट फीचर्स और सेफ्टी टेक्नोलॉजी से लैस होगा। कंपनी ने संकेत दिया है कि इस प्लेटफॉर्म के तहत बनने वाले प्रोडक्शन मॉडल आने वाले समय में घरेलू और विदेशी बाजारों में लॉन्च किए जाएंगे।