महंगाई की मार! दिल्ली, नोएडा समेत इन शहरों में बढ़े CNG के दाम, जानिए अब क्या होगी कीमत

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 06:12 AM (IST)

नई दिल्लीः आम आदमी को 22 जून से महंगाई का एक और झटका लगने जा रहा है। दिल्ली और आस पास के शहरों में सीएनजी की कीमतों में इजाफा हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी 1 रुपए किलो महंगी हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दामों में इजाफा किया है। ये कीमतें 22 जून की सुबह छह बजे से लागू हो जाएंगी। लेकिन कैथल, करनाल और गुरुग्राम में सीएनजी के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं। इसी साल मार्च में सीएनजी की कीमतें 2.50 रुपये घटाई गई थीं। 

अब कितने चुकाने होंगे पैसे? 
दिल्ली में अब तक सीएनजी 74.04 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जो अब 75.09 रुपये प्रतिकिलो हो गई है। जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये प्रतिकिलो थी। अब एक किलो सीएनजी के लिए आपको 79.70 रुपये चुकाने होंगे। 

गुरुग्राम में रेट्स में कोई बदलाव नहीं आया है। वहीं रेवाड़ी में 78.70 रुपये प्रति किलो की दर से सीएनजी बिल रही थी, जो अब 79.70 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी। कैथल और करनाल में सीएनजी की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।वहीं मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में अब एक किलो सीएनजी के लिए 80.08 रुपये चुकाने होंगे। पहले यह दर 79.08 रुपये प्रति किलो थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News