गांधी की तस्वीर हटाए जाने पर ममता का पीएम मोदी पर हमला
punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2017 - 08:04 PM (IST)

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग(केवीआईसी) की डायरियों एवं नए वर्ष के कैलेंडर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर हटाए जाने की आज तीखी आलोचना करते हुए कहा कि अब इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगाई जा रही हैं।
सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया, महात्मा गांधी और चरखे के महान प्रतीक की जगह अब मोदी बाबू ने ले ली है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, गांधीजी राष्ट्रपिता थे, मोदी जी क्या हैं। सुश्री बनर्जी ने ट््िवटर पर जारी अपने बयान में केवीआईसी द्वारा प्रकाशित डायरियों और कैलेंडर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और चरखे के स्थान पर प्रधानमंत्री की तस्वीर छापे जाने की तीखी ङ्क्षनदा की है।