तनुश्री दत्ता मामला: महाराष्ट्र महिला आयोग ने नाना पाटेकर को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 11:24 PM (IST)

मुंबई: तनुश्री दत्ता की उत्पीडऩ शिकायत पर संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने मंगलवार को अभिनेता नाना पाटेकर, निर्माता समी सिद्दीकी, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और फिल्म निर्देशक राकेश सारंग को नोटिस जारी किए। आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने कहा कि आयोग ने उन लोगों को नोटिस भेजे हैं जिनके नाम दत्ता ने लिए। 

आयोग ने उनसे 10 दिन के भीतर अपने जवाब देने को कहा। आयोग ने मुंबई पुलिस को भी पत्र लिखकर इस संबंध में दत्ता की शिकायत पर की गयी कार्रवाई की जानकारी मांगी। दत्ता ने दावा किया था कि पाटेकर ने कथित तौर पर 2008 में एक फिल्म के सेट पर उनके साथ बदसलूकी की थी। 

उन्होंने इस मामले में आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। पाटेकर ने अपने खिलाफ आरोपों को खारिज कर दिया है। राहतकर ने एक वीडियो में कहा कि आयोग ने दत्ता की कथित यौन उत्पीडऩ की शिकायत पर संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि हमने दत्ता से भी आयोग के समक्ष उपस्थित होकर मामले में और अधिक जानकारी साझा करने को कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News