महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा: Palghar में गिरा पानी की टंकी का स्लैब, दो मासूमों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 10:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के पालघर जिले के सुखदांबा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां स्कूल के पास बनी पानी की टंकी का स्लैब गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल छात्र को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या हुआ था?
जानकारी के अनुसार तीन स्कूली छात्र पानी की टंकी के ऊपर चढ़े थे। तभी अचानक पानी की टंकी का स्लैब गिरकर नीचे आ गया। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे बच्चे को गंभीर चोटें आईं। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांववालों के मुताबिक यह पानी की टंकी जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई थी लेकिन उसकी गुणवत्ता बहुत खराब थी।
परिवार का गुस्सा और आरोप
मृतक बच्ची हर्षदा पागी के भाई दीपक पागी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "यह सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि एक अपराध है। जिन लोगों को गांव में साफ पानी उपलब्ध कराना था उनकी लापरवाही ने हमारे बच्चों की जान ले ली।" दीपक पागी ने दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा कि उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस कार्रवाई
इस घटना के बाद कासा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक, अविनाश मांडे ने बताया कि इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
वहीं गांववालों का कहना है कि अगर पानी की टंकी की गुणवत्ता बेहतर होती तो यह दुखद हादसा नहीं होता। अब सभी की नजरें प्रशासन और संबंधित अधिकारियों पर हैं ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें।