महाराष्ट्र : आर्थिक विवाद को लेकर बेटे ने पिता को ट्रैक्टर से कुचला, मौत
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 12:54 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के सांगली जिले में बुधवार सुबह 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर से कुचलकर अपने पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि मिराज तहसील के बेदाग गांव में हुई इस घटना में दाजी उर्फ दादू गणपति अकाले (70) नाम के बुजुर्ग की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अकाले ने अपने बेटे से 70,000 रुपए वापस करने के लिए कहा था, जो उसने दो साल पहले उधार लिए थे।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई और गुस्से में आकर बेटे ने कथित तौर पर अपने पिता को ट्रैक्टर से कुचल दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी पुत्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे जांच की जा रही है।