महाराष्ट्र: राज ठाकरे ने बनाई अपनी कैबिनेट, बेटे को बनाया पर्यटन मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2020 - 12:25 AM (IST)

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सत्तारूढ़ शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस की महागठबंधन सरकार पर नजर रखने के लिए ‘शैडो कैबिनेट' की सोमवार को घोषणा की। वर्तमान में पार्टी के पास कल्याण विधानसभा से केवल एक विधायक है। ठाकरे ने सोमवार दोपहर मनसे के 14 वें स्थापना दिवस पर ‘शैडो कैबिनेट मंत्रियों 'की सूची घोषित की। एमएनएस प्रमुख ने पार्टी नेता अमित ठाकरे को शिवसेना के मुख्यमंत्री और उनके चाचा उद्धव ठाकरे के साथ-साथ चचेरे भाई और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के अधीन विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है।

एमएनएस नेता बाला नंदगांवकर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गृहमंत्री अनिल देशमुख के विभाग की जबकि नितिन सरदेसाई उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार पर नजर रखेंगे। इस अवसर ठाकरे ने ‘शैडो कैबिनेट के मंत्रियों 'से प्रत्येक मंत्रालय / विभाग के कार्य का गंभीरता से विश्लेषण करने का आग्रह किया। ठाकरे ने आगाह करते हुए कहा कि केवल खामियों को ढूंढने और आलोचना करने में समय नहीं जाया करें बल्कि मंत्रियों के अच्छे कामों की सराहना भी करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News