चुनाव से पहले NCP को बड़ा झटका, शिवाजी के वशंज उदयनराजे बीजेपी में शामिल

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को शनिवार को बड़ा झटका लगा जब उसके नेता छत्रपति शिवाजी के वशंज उदयनराजे भोंसले ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। भोंसले आज सुबह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के घर पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के अलावा अन्य नेता मौजूद थे। महाराष्ट्र में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। 

PunjabKesari

सतारा से तीन बार के सांसद उदयनराजे भोसले ने शनिवार को लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला  से मुलाकात की। इसके बाद उन्‍होंने लोकसभा अध्‍यक्ष को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया।  महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले एनसीपी के इस बड़े नेता के बीजेपी में शामिल होने से निश्‍चित रूप से शरद पवार को बड़ा झटका लगा है।

PunjabKesari

कहा जाता है कि सतारा में पवार के सबसे अधिक समर्थक हैं। सतारा में राकांपा से तीन बार के सांसद उदयनराजे का 2019 के लोकसभा चुनाव में  मुकाबला बीजेपी के नरेंद्र अन्नासाहेब पाटील से था, जो पूर्व शिव सैनिक रहे हैं।

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News