महाराष्ट्र: ट्रक से कांच का समान उतारते वक्त हुआ बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की मौत, तीन घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2024 - 07:40 PM (IST)

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे शहर में रविवार को एक कांच निर्माण इकाई में वाहन से उतारे जा रहे कांच के मजदूरों पर गिरने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कटराज इलाके के येवलेवाडी स्थित इकाई में अपराह्न करीब डेढ़ बजे घटी।

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें पहले सूचना मिली थी कि कटराज इलाके स्थित एक कांच निर्माण इकाई में कांच की खेप उतारते समय पांच से छह श्रमिक फंस गए हैं। अग्निशमन कर्मियों का एक दल मौके पर मौजूद था।'' उन्होंने कहा, ‘‘अग्निशमन कर्मियों ने पांच श्रमिकों को बाहर निकाला जो घायल हो गए थे और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उनमें से चार की मौत हो गई, जबकि एक का अस्पताल में इलाज किया रहा है।'' पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News