छत्तीसगढ़: सूरजपुर में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो घायल

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 05:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को इस हादसे की जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना जिले के चंद्रपुर गांव के पास हुई। यहां एक स्कॉर्पियो कार के पलटने से ओडिशा निवासी आनंद चौधरी (28), छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी रीता चौधरी (46) और कोरबा निवासी पुष्पा माझी (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग ओडिशा के अजय नाथ चौधरी (38) और उनका बेटा अनिकेत चौधरी (10) गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग एक विवाह समारोह में शामिल होकर मनेंद्रगढ़ से अंबिकापुर लौट रहे थे, जब उनकी कार चंद्रपुर गांव के पास पहुंची, तब अचानक वाहन का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर घायलों को सूरजपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News