इन तीन राज्यों में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 242438 सक्रिय मामले हैं। इसके बाद कर्नाटक में 117162 और केरल में 90664 सक्रिय मामले हैं। आंध्र प्रदेश में 48661, तमिलनाडु में 44437 और उत्तर प्रदेश में 42552 सक्रिय मामले हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 73,272 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,79,424 हो गयी है। देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 8,93,592 सक्रिय मामले हैं और अब तक 5,906,069 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1708 की बढ़ोतरी हुई और सक्रिय मामले बढ़कर 1,18,870 हो गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 9,789 पहुंच गया है और अब तक 5,61,610 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 696 कम होने से सक्रिय मामले घटकर 47,665 हो गये हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 6,159 लोगों की मौत हुई है और कुल 6,91,040 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1265 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे सक्रिय मामले घटकर 41,287 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 6,293 लोगों की मौत हुई है और 3,83,086 मरीज स्वस्थ हुये हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 44,197 37 हो गयी है और अब तक 10,120 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,91,811 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। 

केरल में सक्रिय मामले 91,841 हो गये है और अब तक 955 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,75,304 हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 25,460 हैं और अब तक 998 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,20,388 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में इस दौरान कोरोना वायरस के 46 और मामले सामने आये जिससे सक्रिय मामले बढ़कर 21,955 हो गये हैं। वहीं इस संक्रमण के कारण अब तक मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5692 हो गयी है और अब तक 2,76,046 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 26,104 सक्रिय मामले हैं और 1217 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,83,25 लोग इस महामारी से स्वस्थ हुये हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 29,296 सक्रिय मामले हैं और अब तक 5501 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,52,806 लोग स्वस्थ भी हुये हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 10,153 है और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,08, 533 हो गयी है जबकि अब तक 3,773 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 16,168 है और अब तक 1,24, 887 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2574 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 16,181 हैं तथा 3547 लोगों की मौत हुई है और 1,29,304 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 11,274 हो गये हैं। राज्य में 934 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,82,121 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। कोरोना महामारी से राजस्थान में अब तक 1621, हरियाणा में 1562, जम्मू-कश्मीर में 1306, छत्तीसगढ़ में 1196, असम में 802, झारखंड में 781, उत्तराखंड में 716, पुड्डुचेरी में 558, गोवा में 491, त्रिपुरा में 313, चंडीगढ़ में 188, हिमाचल प्रदेश में 245, मणिपुर में 86, लद्दाख में 63, मेघालय में 61, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 55, सिक्किम में 53, अरुणाचल प्रदेश में 23, नागालैंड में 17 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News