महाराष्ट्र: स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर IT विभाग की रेड, 390 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त, 58 करोड़ कैश व 32 किलो सोना बरामद

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 11:33 AM (IST)

 महाराष्ट्र:  महाराष्ट्र  में आयकर विभाग (IT department ) ने जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी ( steel traders) और रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान लगभग 390 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 58 करोड़ रुपये नकद, 32 किलो सोना, मोती-हीरे और संपत्ति के कागजात शामिल हैं। बता दें कि आयकर विभाग ने डेवलपर के परिसरों में 1-8 अगस्त तक छापेमारी की।  

बता दें कि आयकर विभाग की नासिक ब्रांच ने ये कार्रवाई की और राज्य भर के 260 अधिकारी और कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल हुए और छापेमारी में 120 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ.कैश को सुबह 11 बजे से रात 1 बजे तक जालना के स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में ले जाकर गिना गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News