Maharashtra: पालघर में तेज रफ्तार SUV ने मोटरसाइकिल को टक्कर, एक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 04:59 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के पालघर जिले में तेज रफ्तार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे 29 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एसयूवी चालक सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार अपराह्न दो बजकर 30 मिनट पर मनोर में हुई जब मोटरसाइकिल सवार सागर पाटिल को तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गया। अधिकारी ने बताया कि पाटिल को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News