महाराष्ट्र चुनावः PM मोदी करेंगे धूआंधार चुनाव प्रचार, चार दिन में 9 रैलियों को करेंगे संबोधित

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 06:55 PM (IST)

मुंबईः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में नौ रैलियों को संबोधित करेंगे। ईरानी ने बताया कि 13 अक्टूबर को मोदी भंडारा जिले के जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करेंगे।

ईरानी ने बताया कि प्रधानमंत्री 16 अक्टूबर को अकोला, पनवेल और पारतुर में तथा 17 अक्टूबर को पुणे, सतारा और परली में रैलियों को संबोधित करेंगे। मुंबई में मोदी की रैली 18 अक्टूबर को होगी।

ईरानी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की सराहना की और कहा कि राज्य सरकार ने पांच साल में किसानों को फसल बीमा मुआवजे के रूप में 21,950 करोड़ रुपये दिए जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा सरकार ने 15 साल में महज 7,500 करोड़ रुपये ही दिए थे।

उन्होंने दावा किया कि किसानों को कुल 25 हजार करोड़ रुपये की कर्ज माफी दी गई और राज्य सरकार ने पांच साल के अपने कार्यकाल में कृषि क्षेत्र में 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News