फडणवीस ने की फ्लोर टेस्ट की मांग, शिंदे ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, देर रात का सियासी ड्रामा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 11:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस कुछ विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे हैं। वह राज्यपाल से मुलाकात कर रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते से सियासी संकट जारी है। शिवसेना के नेता एवं मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत से महाराष्ट्र में उत्पन्न राजनीतिक स्थिति में एक सप्ताह तक इंतजार करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंगलवार को हरकत में आई और पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस ने रात में राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।

इससे पहले दिन में दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने वाले फडणवीस रात करीब 10 बजे राजभवन पहुंचे और कोश्यारी से मुलाकात की। फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने राज्य में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम का हवाला देते हुए राज्यपाल को एक पत्र सौंपा। हमने राज्यपाल कोश्यारी से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहने का अनुरोध किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने कोश्यारी को बताया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में है क्योंकि शिवसेना के 39 विधायक कांग्रेस और राकांपा से नाता तोड़ना चाहते हैं।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News