महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की बढ़ी मुश्किलें, धमकी देने के आरोप में दर्ज हुई FIR

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के गडचिरौली जिले में पुलिस ने कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले के भाई विनोद पटोले और अन्य लोगों के खिलाफ राइस मिल के मालिक को कथित तौर पर धमकी देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। गडचिरौली जिले में एक नर्सिंग कॉलेज के मालिक प्रमोद साल्वे ने शिकायत दी है। विनोद पटोले ने संवाददाता सम्मेलन में अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया। FIR के अनुसार शिकायतकर्ता की बहन के परिवार ने 2020 में अपनी ‘राइस मिल' को विनोद पटोले को 51 लाख रुपये में बेचने को लेकर एक मौखिक समझौता किया था।
 

FIR के अनुसार विनोद पटोले ने 2021 तक उन्हें 20 लाख रुपये का भुगतान किया,लेकिन शेष रकम को लेकर उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया, जिसके बाद साल्वे ने उन्हें एक नोटिस भेजा और राइस मिल की बिक्री के लिए एक विज्ञापन भी दे दिया। प्राथमिकी में कहा गया है कि विनोद पटोले और चार अन्य ने तीन मार्च को गडचिरौली शहर जा रहे साल्वे को चटगांव गांव में रोका और जान से मारने की धमकी दी। विनोद पटोले और चार अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक धमकी और गलत तरीके से रोकने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले में विस्तृत जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News