महाराष्‍ट्र में पाबंदी भी बेअसर, एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 68,631 नए मामले, 503 की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 06:46 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 68,631 मामले आए वहीं 503 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इसके साथ राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 38,39,338 हो गई है वहीं मृतकों की संख्या 60,473 पहुंच गई। महाराष्ट्र में इस समय 6,70,388 संक्रमित उपचार करा रहे हैं। 
PunjabKesari
मुंबई शहर में संक्रमण के 8,468 नए मामले आए वहीं 53 लोगों की मौत हो गई। शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 5,79,486 हो गई है, वहीं मृतक संख्या 12,354 पहुंच गई है। 
PunjabKesari
नागपुर में कोरोना के 7107 नए केस आए हैं। साथ ही 85 लोगों की मौत हुई है। शहर में कुल सक्रिय केस 69,243 हैं। नागपुर में अब 6273 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,275 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,11,368 हो गई है। ये नए मामले शनिवार को सामने आए हैं। जिले में 36 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 6,900 हो गई। 
PunjabKesari
बता दें कि महाराष्‍ट्र में कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्‍त पाबंदी भी लगाई गई है। महाराष्‍ट्र की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्‍य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कहा कि राज्य में लागू पाबंदियां एक मई से आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News