डोनाल्ड ट्रंप हों या कोई और कश्मीर पर हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे: शाह

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 02:36 PM (IST)

चिखली: केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम कश्मीर मुद्दे  पर किसी अन्य देश का हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति हों या कोई और मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है। इसमें हस्तक्षेप न करें। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और राकांपा अपने-अपने परिवारों के लिए काम करती है जबकि भाजपा और शिवसेना के जहन में केवल देश का हित है। 

PunjabKesari

इसके साथ ही शाह ने कहा, महाराष्ट्र के लोगों को विकल्प चुनना होगा। कांग्रेस और राकांपा अपने-अपने परिवार के कल्याण के लिए काम करती है वहीं भाजपा और शिवसेना के मन में बस देश का हित है। उन्होंने कहा कि मई में दूसरी बार ऐतिहासिक जनादेश हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला फैसला अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए के प्रावधानों को निरस्त करना था जो देश में जम्मू-कश्मीर के एकीकरण में बाधा थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, किसी प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे को छूने का साहस नहीं दिखाया। लेकिन मोदी जी ने यह किया। आज कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

PunjabKesari

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि अगर फैसला (अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त करने का) लिया गया तो घाटी में खून की नदियां बहेंगी और संसद में इसके खिलाफ मतदान किया, लेकिन, खून की एक भी बूंद नहीं गिरी। गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए देश की सुरक्षा, वोट बैंक की राजनीति से ज्यादा अहम है। शाह ने कहा, विपक्ष क्यों पूछ रहा है कि अनुच्छेद 370 का महाराष्ट्र की राजनीति से क्या लेना-देना है? पूरा देश कश्मीर को भारत का हिस्सा देखना चाहता है और मोदी जी ने उस इच्छा को पूरा किया। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News