सैलरी-पेंशन को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला- त्योहार से पहले भर जाएगा कर्मचारियों का अकाउंट, ताज़ा सर्कुलर जारी
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 07:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: त्योहारी मौसम शुरू होने से पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक शानदार तोहफा दिया है। एक ताज़ा सर्कुलर के ज़रिए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है, जिससे लाखों कर्मचारियों के चेहरों पर मुस्कान आना तय है। अगर आप भी केंद्र सरकार की सेवा में हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम हो सकती है — क्योंकि सैलरी और पेंशन को लेकर जो निर्देश जारी हुआ है, वो सीधे आपकी जेब से जुड़ा है!
त्योहारी मौसम की शुरुआत से पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। गणेश चतुर्थी और ओणम जैसे प्रमुख पर्वों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस बार वेतन और पेंशन समय से पहले जारी करने का निर्णय लिया है, ताकि देशभर में कर्मचारी अपने परिवारों के साथ त्योहारों का आनंद बिना किसी आर्थिक चिंता के उठा सकें।
किसे कब मिलेगी एडवांस सैलरी और पेंशन?
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार:
महाराष्ट्र में रक्षा, डाक और दूरसंचार विभाग के तहत कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों को 26 अगस्त 2025 (मंगलवार) को अगस्त माह की सैलरी मिलेगी। यह इसलिए तय किया गया है ताकि 27 अगस्त को मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी से पहले वेतन खातों में पहुंच जाए। वहीं, केरल में जहां ओणम का पर्व 4 से 5 सितंबर 2025 के बीच मनाया जाएगा, वहां सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को एडवांस भुगतान कर दिया जाएगा।
भुगतान कैसे होगा? क्या होगा सेटलमेंट में?
वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह भुगतान "अग्रिम" रूप में किया जा रहा है। इसका मतलब है कि यह सैलरी और पेंशन अगस्त या सितंबर के मासिक भुगतान में समायोजित की जाएगी। यानी महीना खत्म होने के बाद फाइनल अमाउंट तय किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उसमें एडजस्टमेंट किया जाएगा।
बैंकों को मिला निर्देश
सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को विशेष निर्देश जारी किए हैं कि वह महाराष्ट्र और केरल में स्थित बैंकों को एडवांस भुगतान की व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित करने को कहे। इसके तहत वहां कार्यरत सभी औद्योगिक और केंद्र सरकार के कर्मचारी शामिल रहेंगे।
क्यों लिया गया यह फैसला?
सरकार का उद्देश्य है कि त्योहारी सीजन में कर्मचारी और पेंशनर्स आर्थिक रूप से किसी परेशानी का सामना न करें और अपने परिवार के साथ त्योहारों का पूरा आनंद ले सकें। ऐसे समय में अग्रिम भुगतान से न केवल खर्च की योजना बनाना आसान होगा, बल्कि बाजारों में भी खरीदारी का माहौल बनेगा।