महाराष्ट्र: देशमुख के बाद अजित पवार पर ऐक्शन, IT ने 1000 करोड़ की संपत्ति सीज करने का दिया आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 10:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन के एक मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 12 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। वहीं अनिल देशमुख के बाद अब डिप्टी सीएम अजित पवार पर एक्शन लिया गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक्शन लेते हुए 1000 करोड़ की संपत्ति को सीज करने का नोटिस दिया है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार IT ने अजित पवार से जुड़ीं 5 संपत्तियों को सीज करने का आदेश जारी किया है। बता दें कि अनिल देशमुख को धन शोधन मामले में पूछताछ में सहयोग न करने के बाद गिरफ्तार किया गया। मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की तरफ से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद देशमुख ने इस साल अप्रैल में राज्य के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News