Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अब किसी को नहीं होगी परेशानी, 5 रुपये किलो आटा और 6 रुपये किलो चावल होगा उपलब्ध

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 07:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाकुंभ 2025 की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई विशेष इंतजाम किए हैं। महाकुंभ नगर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए खाद्य सामग्री, गैस सिलेंडर और राशन की व्यवस्था को पहले से ज्यादा मजबूत किया गया है। इन सुविधाओं से श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

राशन कार्ड और खाद्य सामग्री की उपलब्धता

महाकुंभ में आने वाले कल्पवासियों और संस्थाओं के लिए राशन की कोई कमी न हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 25,000 नए राशन कार्ड जारी किए हैं। महाकुंभ नगर के जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह के अनुसार, अब तक 12,000 से अधिक लोग राशन प्राप्त कर चुके हैं और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। इस कदम से श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। खास बात यह है कि आटा 5 रुपये और चावल 6 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं के लिए खानपान की व्यवस्था सुलभ हो रही है।

गैस सिलेंडर और कनेक्शन की सुविधा

महाकुंभ के आयोजन में खानपान व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 35,000 से अधिक गैस सिलेंडरों को रिफिल किया जा चुका है। इसके अलावा, मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में गैस सिलेंडर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 3,500 नए गैस कनेक्शन भी जारी किए गए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि हर दिन 5,000 गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही है, जिससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को खाना बनाने में कोई परेशानी न हो।

मेला क्षेत्र में दुकानों और सुविधाओं का विस्तार

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को जरूरी सामान की कोई कमी न हो, इसके लिए मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां वे उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं। राशन, खाद्य सामग्री, और अन्य आवश्यक वस्तुएं श्रद्धालुओं को आसानी से उपलब्ध हो सकें, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News