मध्यप्रदेश के भिंड में खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो वायरल-Video

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 02:22 PM (IST)

मध्यप्रदेश, भिण्ड। भिण्ड में जिला परिवहन विभाग में पदस्थ एक बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। आरटीओ में पदस्थ बाबू रामलखन शर्मा द्वारा किसी फ़ाइल को पास कराने के एवज में यह रिश्वत ली गई है। जिस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया है उससे भी पिछले महीने इसी बाबू ने गाड़ी ट्रांसफर कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिला परिवहन कार्यालय में किस कदर भ्रष्टाचार व्याप्त है इसका अंदाजा इस वीडियो को देखकर साफ लगाया जा सकता है। लोगों का कहना है कि जिला परिवहन कार्यालय में कोई भी काम बिना रिश्वत के नहीं होता। या फिर आपको यहां सक्रिय दलालों के सहारा लेना पड़ेगा जो काम करवाने के लिए मोटी रकम वसूल करते हैं। वायरल हुई इस वीडियो में भी एक व्यक्ति क्लर्क रामलखन शर्मा के बगल में खड़ा हुआ फाइलों पर साइन करवा रहा है। इस दौरान वहां पर और भी दलाल मौजूद हैं जिनसे बाबू की आपस मे बातचीत चल रही है। इसी दौरान सामने से एक हाथ आता है और वह कुछ रुपये देता है जिसको बाबू अपनी दराज में रख लेता है। जबकि पास में खड़ा हुआ व्यक्ति जेब से नॉट निकालकर उसमे से दो हजार का एक नोट बाबू की जेब मे रख देता है और बाबू महाशय मुस्कुराते हुए फ़ाइल पर साइन कर देते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News